भोपाल। शौर्य स्मारक के पास महज पान मसाले की दुकान लगाने के कसूर पर बेरहमी से मीरा चौरसिया को लात-घूंसों से धुनने वाले नगर निगम अमले पर छठवें दिन गुरुवार को भी एफआईआर नहीं हुई। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू गुरुवार को इसी बात पर डीआईजी रमन सिंह सिकरवार पर भड़क गईं। सुनवाई के दौरान वह बोलीं कि एक-डेढ़ घंटे में मामला दर्ज नहीं हुआ तो मैं स्वयं थाने पहुंच जाउंगी। तब तक लंच भी नहीं करूंगी। नाराज सुषमा ने शाम तक पानी भी नहीं पीया। फिर भी एमपी नगर पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस ने जांच की आड़ में मामला दर्ज करने से परहेज कर लिया।
पुलिस कंट्रोल रूम में सुनवाई के दूसरे दिन आयोग की सदस्य सुषमा के सामने मीरा चौरसिया के पति लक्ष्मण ने अपनी शिकायत रखी। उस समय वहां डीआईजी सिकरवार भी मौजूद थे। आयोग सदस्य एकदम तैश में आकर बोलीं कि किसी मामले के लिए इतना बवाल ठीक नहीं। एक-डेढ़ घंटे में ही एफआईआर दर्ज कराएं वर्ना मैं स्वयं थाने में जाकर मामला दर्ज कराउंगी। इस पर डीआईजी ने कुछ सफाई देने की कोशिश की तो आयोग सदस्य फिर बोलीं इससे सरकार और पुलिस दोनों की किरकिरी हो रही है। एफआईआर तो पहले ही हो जाना थी। आपको समझना चाहिए। इसके बाद डीआईजी सिकरवार सुनवाई से उठकर चले गए।
मंत्री की भी नहीं सुनी एमपीनगर टीआई ने
महिला से मारपीट की घटना के दूसरे दिन रविवार को राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महिला के आवेदन पर आरोपी अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की टीप लिखी थी। घटना के बाद महिला से छह से ज्यादा बार एमपीनगर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। उसका उपचार करने वाले डाक्टर के बयान और मेडीकल रिकार्ड भी जांच में शामिल करने बाद पुलिस मनमानी पर उतारू हो गई है। टीआई आशीष धुर्वे अभी भी एक ही बात कह रहे हैं कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस के आला अफसर भी मौन हैं।
शीबा मलिक से पूछा आप दरवाजे बंद करके कपड़े नहीं बदलतीं ?
कई मामलों में आरोपी रहे मुख्तार मलिक की पत्नी शीबा मलिक ने पुलिस के खिलाफ शिकायत रखी। उसने कहा कि किसी क्रिमनल की पत्नी होना गुनाह नहीं। ढाई साल पहले पुलिस उसके घर में बिना किसी वारंट के घुस आई। वह उस वक्त वह कपड़े बदल रही थी। इस पर सुषमा ने मुस्कराते हुए डीआईजी की ओर देखा तो उन्होंने की कहा कि इनके पति के खिलाफ 65 मामले हैं। आयोग की सदस्य ने शीबा से कहा कि आप दरवाजा बंद करके कपड़े नहीं बदलतीं? शीबा ने बाद में आरोप लगाया कि उनकी बात नहीं सुनी गई।