वेलेंटाइन डे: प्रिंसिपल ने छात्रा से किया प्यार का इजहार, हुई FIR, साहब फरार

छतरपुर। शासकीय हरपालपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनपी निरंजन पिछले कई दिनों से अपने ही कॉलेज में पढ़ने वाली बीए सेंकेड ईयर की छात्रा के पीछे पड़े थे। आज वेलेंटाइन डे के दिन प्रिंसिपल सर से रहा नहीं गया। उन्होंने मैसेज करके अपने प्यार का इजहार कर दिया। छात्रा वो मैसेज लेकर पुलिस के पास पहुंची गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। प्रिंसिपल सर को पता चला तो वो फरार हो गए। 

मामला शासकीय हरपालपुर कॉलेज का है। प्राचार्य डॉ. एनपी निरंजन लगातार छात्रा के पीछे पड़े हुए थे। बेवजह फोन किया करते थे। लंबी लंबी बातें किया करते थे। कभी कपड़ों की तो कभी फिगर की तारीफ किया करते थे। वो बार बार जताया करते थे कि तुम सबसे स्पेशल हो। छात्रा लगातार टाल रही थी। सोचती थी एक दिन अपने आप पीछा छोड़ देंगे। 

आज वेलेंटाइन डे के दिन प्रिंसिपल सर की भावनाएं कुछ ज्यादा ही हिलोरे मार गईं। उन्होंने मैसेज टाइप किया। लिखा मैने कैबिन में आ जाओ, तुम्हे रानी बना दूंगा। बस फिर क्या था। तमतमाई छात्रा अपने परिजनों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। पुलिस ने प्रिंसिपल सर के खिलाफ 354 क के तहत मामला दर्ज कर लिया। जैसे ही प्रिंसिपल सर को पता चला। उनका वैलेंटाइन का भूत उतर गया और वो तत्काल भूमिगत हो गए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!