
गोम्स ने कहा कि अपनी छह महीने की डोर टू डोर कैंपेन के दौरान लोगों से मिलने पर ये अहसास हुआ कि गोवा के तकरीबन हर मध्यम परिवार के लिए बुनियादी भोजन महंगा होता जा रहा है। गौरतलब है कि गोवा ने आप ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वायदे किए हैं। अब जबकि चुनाव प्रचार में महज कुछ घंटे बाकी हैं, आप कार्यकर्ता फिश फॉर ऑल का ये नया वायदा कर रहे हैं।
आप का मानना है कि फ्रेश फिश फॉर ऑल स्कीम से जहां एक ओर मछुआरों को बेहतर मूल्य मिलेगा वहीं दूसरी ओर राज्य के लोगों को सस्ते दर पर ताजी मछलियां भी मिलेंगी। गोम्स का कहना है कि हम इस इस स्कीम में हम किंगफिश, लेडी फिश, सिल्वर फिश, बांग्दा और प्रॉन्स जैसी मछलियां होंगी। ये मछलियां फिलहाल आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं स्कीम के बाद ये सभी लोगों के सुगम हो जाएंगी। जिसके चलते बच्चे भी अपने समुचित विकास के लिए बेहतर डाइट ले पाएंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सी-फुड को लेकर ऐसी घोषणा कर आम आदमी पार्टी ने अपना आखिरी कार्ड खेल दिया है।