
''हेल्थ हेल्पलाईन 104'' में MBBS चिकित्सक, परामर्शदाता एवं हेल्थ एडवाईजरी ऑफिसर (पैरामेडिकल) द्वारा सेवाएँ दी जायेंगी। ये सेवाएँ प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दूरभाष पर उचित चिकित्सीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगी।
वर्तमान में संचालित किशोर स्वास्थ्य हेल्पलाइन 18002331250 का विलय भी ''हेल्थ हेल्पलाईन 104'' में किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य से जुड़े सभी मुद्दों पर एकीकृत रूप से सलाह ली जा सकेगी। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी भी आमजन को मिल सकेगी।