मुंबई। कई दक्षिण भारतीय फिल्म करने के बाद बॉलीवुड में अपनी हॉट अदा दिखा पहचान बनाने वाली सना खान काफी खुश हैं। सना को अपनी सेक्सी और हॉट इमेज काफी पसंद आ रही है। अभीनेत्री को हॉट कहलाना काफी पसंद है और वह मानती हैं कि जो अच्छी फीगर हो तो इसे फ्लॉन्ट करना चाहिए।
'बिग बॉस' में बतौर प्रतियोगी बनकर आई सना खान को सलमान की करीबी माना जाता है। सलमान ने उनको अपनी फिल्म 'जय हो' में भी कास्ट किया था। हाल ही में आई फिल्म 'वजह तुम हो' में सना काफी बोल्ड किरदार निभाती नजर आई थीं।
सना का कहना है कि उनका जैसा फीगर है वह हर किसी के पास नहीं होता। कमाल की बात तो यह है कि इसके लिए वह जिम में ज्यादा पसीना भी नहीं बहाती हैं। मीडिया की खबरों की माने तो सना खान को हॉट कहलाना बहुत पसंद है।
सना के मुताबिक उन्हें हॉट लगना बेहद अच्छा लगता है। जब कई उनको हॉट कहता है तो वह काफी खुश होती हैं। वह ऐसी बॉडी पाकर काफी खुश हूं। सना का मानना है कि वह बिना ज्यादा एक्सपोज किए भी काफी ग्लैमरस और बोल्ड दिखती हैं। सलमान की 'जय हो' में नजर आने वाली सना अब अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में दिखाई देंगी।