IAS अफसरों की पत्नियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Bhopal Samachar
पटना। बिहार एसएससी पेपर लीक कांड मामले में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद विरोध का सिलसिला जारी है। सुधीर कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए राज्य भर के आईएएस की पत्नियां भी इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं। आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन (IASOWA) ने भी खुलकर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करने का मन बना लिया है।

आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सुधीर कुमार की जिस तरह से गिरफ्तारी की गयी है, हम उसका विरोध करते हैं। इस मामले में हम बिहार आईएएस एसोसिएशन के स्टैंड के साथ खड़े हैं। 

आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन का कहना है कि आईएएस सुधीर कुमार ने पेपर लीक कांड मामले में एसआईटी को जांच में पूरा सहयोग किया था, उसके बाद भी उन्हें और उनके परिवार को टॉर्चर कर उन्हें टारगेट किया गया है। हम इस संकट की घड़ी में सुधीर कुमार की पत्नी और उनके परिवार के साथ हैं। बता दें कि आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की पत्नी पूर्णिमा शेखर सिंह भी शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!