
पुलिस का कहना है कि लड़कियों ने उत्तरी गुवाहाटी थाने में कल बीटेक के दो छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि छात्रों ने नशीला पदार्थ मिला हुआ पानी पिलाने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया है। छात्राएं उन्हें जानती थीं।
छात्राएं आईआईटी-जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आयी थीं और छात्रों से उन्होंने रात में रूकने की जगह मांगी थी। आईआईटी-जी के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने लड़कियों को अगले दिन सुबह बेहोशी की हालत में देखा और उन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के लिए जांच जारी है।