राजू जांगिड़/हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत आज हैदराबाद में हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक 3 विकेट गंवाकर 356 रन बना दिए। जिसमें कोहली 111 और रहाणे 45 रनों पर नाबाद हैं।
टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के BATSMEN CHETESHWAR PUJARA गुरुवार को एक भारतीय प्रथण श्रेणी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन मुकम्मल किया। पुजारा के नाम अब तक वर्तमान भारतीय प्रथण श्रेणी सीजन में 1,605 रन हो चुके हैं और उन्होंने इसके साथ ही चंदू बोर्डे को पीछे छोड़ दिया।
बोर्डे ने साल 1964-65 में एक प्रथम श्रेणी सीजन में 1,604 रन बनाए थे और पिछले 53 सालों से ये रिकॉर्ड उनके नाम पर था। अब इतने सालों बाद पुजारा ने रिकॉर्ड तोड़ा है। पुजारा के लिए यह सीजन जबरदस्त रहा है और उन्होंने मेहमान टीमों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और उन्होंने 373 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 101* रहा था वहीं उन्होंने 74.60 की औसत से रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने उस सीरीज में 401 रन बनाए थे जिसमें 124 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
वर्तमान घरेलू सीजन में पुजारा ने सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था जिसमें उन्होंने 93 रनों की पारी खेली थी ,वहीं ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने शेष भारत की अगुआई की और उस मैच में उन्होंने 202 रन बनाए और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
पुजारा के करियर में ये दूसरा मौका है जब उन्होंने एक सत्र में 1,500 से ज्यादा रन बनाए है। इससे पहले उन्होंने 2012-13 के सत्र में 13 मैचों में 1585 रन बनाए थे और तब उनकी टीम सौराष्ट्र रणजी के फाइनल में पहुंची थी।