
खराब रही शुरुआत :-
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट चला गया जिसको तस्कीन अहमद ने आउट किया उस वक़्त टीम का स्कोर मात्र 2 रन था ,लेकिन दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 178 रनों की शानदार भागीदारी करके टीम को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया ।
विजय कोहली दोहरे शतक के नजदीक :-
एक बार फिर सभी फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली ने कल शतक जड़ दिया और वो अभी भी क्रीज़ पर नाबाद है कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में यह 16वां शतक है । अब कोहली रिपोर्ट लिखे जाने तक अपने दोहरे शतक से महज 9 रन पीछे है । इनके अलावा कल मुरली विजय ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की पारी खेली थी जिसमें 160 गेंदों का सामना किया ।