IND v/s BAN: भारत की सुदृढ़ स्थिति, कोहली दोहरे शतक के नजदीक

राजू जांगिड़/हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट सीरीज के मैच की शुरुआत आज हैदराबाद के सिकुन्द्राबाद के क्रिकेट ग्राउंड पर हुई। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली 141 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद थे जबकि इनके साथ अजिंक्य रहाणे 60 गेंदों का सामना करते 45 रन बनाकर क्रीज़ पर अविजित है। इसके बाद दूसरे दिन आज शुरुआत अच्छी रही और लंच तक आज महज एक विकेट खोया है जो कि अजिंक्य रहाणे 82 रन बनाकर आउट हुए।

खराब रही शुरुआत :-
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट चला गया जिसको तस्कीन अहमद ने आउट किया उस वक़्त टीम का स्कोर मात्र 2 रन था ,लेकिन दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 178 रनों की शानदार भागीदारी करके टीम को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया ।

विजय कोहली दोहरे शतक के नजदीक :-
एक बार फिर सभी फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली ने कल शतक जड़ दिया और वो अभी भी क्रीज़ पर नाबाद है कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में यह 16वां शतक है । अब कोहली रिपोर्ट लिखे जाने तक अपने दोहरे शतक से महज 9 रन पीछे है । इनके अलावा कल मुरली विजय ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की पारी खेली थी जिसमें 160 गेंदों का सामना किया ।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!