भोपाल। स्कूटी में कट मारने को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्याकांड में तब्दील हो गया। गोविंदपुरा थाना इलाके में ITI स्टूडेंट ने कैब ड्रायवर का मर्डर कर दिया। चाकू से किया गया हमला इतना शक्तिशाली था कि घायल ड्रायवर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अवधपुरी निवासी योगेश पिता राज पुजारी उम्र 26 वर्ष खुद की उबेर कैब चलाता था। शनिवार रात आठ बजे के करीब योगेश सवारी को लेकर बरखेड़ा पठानी गया था। वहां स्थित कृष्णा नगर की गलियों में से गाड़ी निकालते समय योगेश की गाड़ी अश्विन पिता सुधीर सनाटेे उम्र 19 वर्ष के घर के पास खड़ी स्कूटी में टकरा गई। जिससे गुस्साए अश्विन ने योगेश से गाली-गलौच करना शुरु कर दिया। जब बात हाथा-पाई पर उतर आई तो अश्विन घर में से चाकू निकाल लाया और योगेश पर वार कर दिया।
एएसपी हितेश चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर धारा 302, 294, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।