
शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और स्वच्छ भारत अभियान के निदेशक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम मशहूर हस्तियों को इससे जोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर कूड़ा डालना शहरी इलाके की बहुत बड़ी समस्या है। खासतौर से दुकानदार डस्टबिन का इस्तेमाल करने के बदले खुले में ही कूड़ा-करकट डाल देते हैं।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने प्रियंका चोपड़ा को भी इस अभियान से जोड़ रखा है। भारत को 2019 तक खुले में शौचमुक्त करने के अभियान का वह प्रचार करेंगी।