संघ प्रमुख ने MP के बैतूल से दिया UP के मुसलमानों पर लुभाने वाला बयान

बैतूल। यूपी चुनाव में सपा से नाराज हुए मुसलमानों के वोट को लुभाने की कोशिश मायावती के अलावा भाजपा भी बड़ी गंभीरता से कर रही है। भाजपा के आगे, पीछे, ऊपर और नीचे काम करने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने मप्र के बैतूल से यूपी के मुसलमानों की तरफ लुभावनी मिसाइल छोड़ी है। वो बैतूल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में उपस्थित थे परंतु उनका टारगेट यूपी चुनाव था। आयोजन 'हिंदू सम्मेलन' था, बात मुसलमानों की हुई। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को प्रथम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, उससे पहले बैतूल हिन्दू सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इंग्लैंड में इंग्लिश, अमेरिका में अमेरिकन और हिन्दुस्तान में हिंदू रहते हैं। देवी देवता अलग-अलग हैं तो क्या हुआ, हमारे यहां कलाकार के कृष्ण, पहलवान के हनुमान और वनों में रहने वालों के भगवान बड़ादेव हैं।

इबादत से मुसलमान, आदत से हिंदू 
इस कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा 'मुसलमान इबादत भले ही खुदा की करे, मगर आरती करने में क्या हर्ज है। भारतीय मुस्लिम भारत माता की आरती करे तो क्या हर्ज है। देश की मुस्लिम इबादत से मुसलमान होंगे आदत से तो हिन्दू ही हैं। हिंदू सम्मेलन के बार में बताते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि दुनिया दुष्टों से भरी हुई है इसलिए हमें संगठित होना होगा। बुरी ताक़तें हिंदुओं को तोड़ रही है। हम सभी को एक होना है इसलिए हिंदू सम्मेलन ज़रूरी है।

दलित वोट बैंक को भी लुभाने की कोशिश
भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए उन्होंने कहा 'अगर भारत का भला-बुरा हुआ तो केवल हिंदू से ही पूछा जाएगा। अगर हम संगठित नहीं हुए तो दुष्ट हम पर अत्याचार करेंगे। हमें एक होकर सबकी सेवा करनी होगी। लोग जात-पात का डंका बजाते हैं और आपस में ही झगड़ा करते हैं। दुनिया की अपेक्षा है कि भारत आगे बढ़े। RSS| MOHAN BHAGWAT | STATEMENT | HINDU | SAMMELAN | CONFERENCE | MUSLIMS | DALIT | UP ELECTION | 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });