![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhDW9csDUtx3PEFVub8shLN_UpX_NWEwSpcTdseLE1mI_lJd3Qak_zWkjD35Vsi9go5ByrRw1P1_7SAFrwc-0I5qj9cnoZtZlzfnVpVV1UTl7iArcOg1lQnpdtBo1C_u3wQZJFoOvNOEe0h/s1600/55.png)
यह जानकारी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के मध्यप्रदेश आयोग के उप सचिव से प्राप्त हुई है। इस परीक्षा के लिये जारी प्रवेश-पत्र पूर्ववत रहेंगे तथा आवेदकों को नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना जरूरी नहीं होगा। प्रवेश-पत्र का सम्पूर्ण विवरण पूर्ववत मान्य होगा।
बता दें कि हजारों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं। तभी अचानक इस तरह का निर्णय सामने आ गया। हालात यह हैं कि अभी भी प्रदेश में सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना नहीं मिली है। इस तरह के फैसले अभ्यर्थियों को परेशान करने वाले हैं।