व्यापमं के बार शुरू हुए NEXT EXAM के खिलाफ मेडिकल स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

जबलपुर। केन्द्र सरकार के नेशनल एक्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) के विरोध में बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज जबलपुर में जूडा और आईएमए ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जूडा ने ओपीडी और आईपीडी का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई और रैली निकाली। 

नेक्स्ट के विरोध में सुबह 11 बजे मेडिकल परिसर में जूडा के साथ अंडरग्रेजुएट छात्र एकत्रित हुए। इसके अलावा आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव सक्सेना के नेतृत्व में आईएमए के पदाधिकारी भी मेडिकल पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन में जूडा का साथ दिया। जूडा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने कहा कि मेडिकल छात्रों पर एक्जाम का वैसे ही बहुत बोझ होता है उसके बाद नेक्स्ट शुरू करना गलत है। एमसीआई वैसे ही मेडिकल शिक्षा की मॉनीटरिंग कर रही है।

रैली निकाली, मानव श्रृंखला बनाई
मेडिकल छात्रों ने मेडिकल परिसर से पिसनहारी मढ़िया तक रैली निकाली। इसके बाद मेडिकल परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के फैसले का विरोध किया।

ओपीडी में नहीं पहुंचे जूडा
ओपीडी में जूडा के नहीं पहुंचने पर वहां रेसिडेंट की ड्यूटी लगाई गई। इसी तरह आईपीडी में जूडा की जगह रेसिडेंट ने काम किया।

भारत और विदेश में पढ़े डॉक्टरों में भेदभाव
आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार का फैसला भारत में पढ़े मेडिकल स्नातकों व विदेशों से शिक्षा प्राप्त मेडिकल स्नातकों में भेदभाव पैदा करेगा। सरकार को चाहिए कि वे दो-दो परीक्षाओं के बदले एक कॉमन फाइनल एमबीबीएस परीक्षा का नियम लागू करें। आईएमए के प्रांतीय सचिव डॉ. आरके पाठक और संयुक्त सचिव डॉ. पुष्पराज भटेले ने कहा कि इस परीक्षा से चीन व रूस से एमबीबीएस करने वाले छात्र व तीन से छह माह तक के डिप्लोमाधारी भी बिना स्क्रीनिंग टेस्ट के मेडिकल काउंसिल द्वारा रजिस्टर होकर भारत में प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।

ये थे उपस्थित
विरोध प्रदर्शन में मेडिकल के जूडा अध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रकाश गर्ग, सचिव डॉ. प्रशांत पांडे, डॉ. प्रताप सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. समीर हर्षे, डॉ. आरके पाठक, डॉ. भरत पुनासे व अन्य पदाधिकारी व मेडिकल छात्र उपस्थित थे। PROTEST AGAINST NEXT EXAM BY MEDICAL STUDENT 
------------------
नेक्स्ट मेडिकल छात्रों के हित में नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं। केन्द्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
डॉ. राजीव सक्सेना
अध्यक्ष, आईएमए
हमारे यूट्यूब चैनल रेडसर्कल पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });