अमेरिका के बाद कुवैत में भी PAK समेत 5 देशों के नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित

नईदिल्ली। मुस्लिम देश कुवैत ने भी अमेरिका के नक्शे कदम पर चलते हुए 5 मुस्लिम देशों के नागरिकों के लिए वीजा बैन कर दिया है। खास बात ये है कि बैन किए गए देशों की सूची में पाकिस्तान भी शामिल है। अन्य देश सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और ईरान है। बताया जा रहा है कि आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए कुवैती सरकार ने ये कदम उठाया है।

स्पूतनिक न्यूज के अनुसार पांचों देशों से होने वाले पर्यटन, व्यापार और पर्यटक वीजा पर कुवैत में रोक लगा दी गयी है। यानि पाकिस्तान सहित ये सभी देश के लोग कुवैत में एंट्री नहीं कर सकते हैं। बता दें कि अपने चुनावी वादे के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अपने पहले सप्ताह में डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाने से पहले कुवैत एकमात्र ऐसा देश है जिसने इनसे भी पहले सीरियाई नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। इससे पहले वर्ष 2011 में कुवैत ने सभी सीरियाई नागरिकों के वीजा को निरस्त कर दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });