Paytm चुपके से चार्ज वसूलने लगी, Airtel ने फ्री किया

1 minute read
नईदिल्ली। पेमेंट बैंक की शुरूआत की घोषणा के बाद Paytm ने कहा था कि सबकुछ वैसे ही चलता रहेगा जैसे कि पहले चलता आया है लेकिन अब वो चुपके से चार्ज वसूलने लगी है। यदि आप दुकानदार हैं और Paytm से पेमेंट स्वीकार करते हैं तो आपको अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा। 

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अब से Paytm वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर आपको 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा। इस शुल्क की शुरुआत 2 फरवरी से ही हो चुकी है। कंपनी की तरफ से पहले ये जानकारी थी कि वे 31 जनवरी तक बैंक ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लेंगे। सूत्रों के मुताबिक कंपनी का ये भी कहना है कि जैसे ही कंपनी अपना Paytm Payments Bank लॉन्च करेगी उसके बाद से पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

पेटीएम को Payments Bank के लिए पिछले महीने ही RBI से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी अपने वॉलेट को नए Payments Bank में तब्दील करने की तैयारी में है। वहीं Airtel पहले ही अपना Payment Bank शुरू कर चुकी है। जहां ग्राहक आधार कार्ड का उपयोग कर अपना अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपका अकाउंट नंबर होगा और इसमें डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });