
इसके बाद भारत को जीत का लक्ष्य 441 रनों का मिला और एक बार फिर भारत न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जी हाँ भारत पहली पारी में 105 रन ही बना पाई थी और लगातार दूसरी पारी में भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 107 रनों पर पूरी टीम लुढ़क गई।
पहली बार ऐसा हुआ है कोहली की कप्तानी में :-
विराट कोहली जब से टेस्ट क्रिकेट की कमान सम्भाले हुए है तभी से ही अब तक सबसे अच्छी कप्तानी कर रहे है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में ही टीम का दबदबा ढीला दिख रहा है और दोनों पारियों सवा दो सौ रन भी नहीं बना पायी।
ओ'कीफे ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर :-
ओ'कीफे जो कि ऑस्ट्रेलिया के नए नए गेंदबाज है। इनकी गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया और दोनों पारियां 105 और 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। ओ'कीफे ने पहली और दूसरी पारी में 6 - 6 विकेट लिए।