
नाम मंगूलाल, उम्र साठ साल से कुछ ज़्यादा, निवासी ग्राम मातापुरा जिला होशंगाबाद। ये कोई वीआईपी नहीं बल्कि एक आम आदमी मंगूलाल है जो 8 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में बैतूल में आयोजित हुए हिन्दू सम्मेलन में लाया गया था लेकिन सम्मेलन के बाद से आज तक मंगूलाल वापस अपने घर नहीं पहुंचा है।
मंगूलाल का नाती 8 फरवरी से अपने नाना की तलाश में भटक रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला भी कोई नहीं। उसे ढूंढने की कोशिश ना तो पुलिस ने की और ना हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति ने। बैतूल के गंजपुलिस चौकी प्रभारी महेश टांडेकर के पास इस बात का कोई ठोस जवाब नहीं है कि अब तक मंगूलाल को तलाशने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए। पुलिस और आयोजक अपनी तरफ से जो तर्क दे रहे है वह परिजनों के गले भी नहीं उतर रहे है। ऐसे में परिजन अपने ही स्तर पर उसे ढूंढने में जुटे है।