
सोमवार रात मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल पहुंचे RSS CHIEF MOHAN BHAGVAT दिग्गजों के साथ आगामी एजेंडे को लेकर मंथन करते रहे। इस मंथन से सीएम शिवराज सिंह और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को अलग रखा गया। इस मंथन में शिवराज सरकार की अकर्मण्यता पर चिंता जताई गई। खासकर शिवराज सरकार का ईसाई संस्थाओं के प्रति विशेष विनम्र व्यवहार संघ को पसंद नहीं आया।
खबर यह भी आई है कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर शिवराज सिंह के रवैये पर भी संघ संतुष्ट नहीं है। क्योंकि, एकतरफ संघ आरक्षण को समाप्त करने की पैरवी कर रहा है और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शिव सरकार आरक्षण की पैरवी करती नजर आ रही है। संघ का मानना है कि इस मुद्दे पर द्वितीय पक्ष को सुप्रीम कोर्ट में भेजा जाना चाहिए था, लेकिन सरकार खुद पहुंच गई। यह गलत है और एक वर्ग का सीधा विरोध मोल ले लिया गया है।
संघ के आला नेताओं में भैय्याजी जोशी, सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल जैसे पदाधिकारी शामिल थे। इसके अलावा मध्यप्रांत के पदाधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया था।