
अंजड़ के साकेत इंटरनेशनल स्कूल में आज दिनांक को 8-2-17 दोपहर 2:00 बजे के लगभग घुड़सवारी के समय तलुन निवासी धर्मेंद्र सिंह जाट की पुत्री रानी 10-12 वर्षीय के गिर जाने से गर्दन में गंभीर चोट के कारण उसे श्री आई जी हॉस्पिटल में लाया गया जिसमें डॉक्टर के द्वारा समय रहते हुए उपचार करते हुए बालिका को ऑक्सीजन दी और उसके ठीक बाद में उसे उसकी हालत गंभीर देखते हुए बड़वानी साई हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
ज्यादा हालत गंभीर होते देखते हुए वहां से भी डॉक्टर ने उसे इंदौर ले जाने की सलाह दी। इस बीच समाचार लिखे जाने तक बच्ची किस प्रकार से घोड़े से गिरी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई और बालिका को गंभीर चोट थी। उसका बचना मुश्किल था डॉक्टर ने पूरी कोशिश की बच्ची को बचाने की लेकिन बच्ची ने धामनोद और इंदौर के बीच में ही अपना दम तोड़ दिया। बच्ची तलून निवासी शक्ति जाट की भतीजी बताई जा रही है।