SOCIAL MEDIA पर सैंकड़ों छात्र बोल रहे हैं: ‘मैं ABVP से नहीं डरता’ | #studentsagainstabvp

नई दिल्ली। हैशटेग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी के साथ शुरू हुआ केंपेन अब बढ़ता जा रहा है। स्टूडेंट्स हाथों में तख्ती लेकर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरता।’ मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुए हिंसक हमले के विरोध का है। एबीवीपी के छात्रनेताओं ने यहां देशप्रेम के नाम पर कानून हाथ में लिया और पुलिस के सामने छात्र, छात्राओं पर हमला किया। 

शुरूआत करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की फोटो से हुई। उसने एक तख्ती पकड़ी हुई तस्वीर फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाई। इस तख्ती पर लिखा है, ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है। हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी।’ 

गुरमेहर ने अपने फेसबुक स्टेटस पर कहा, ‘एबीवीपी द्वारा निर्दोष छात्रों पर किया गया निर्मम हमला परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए। यह हमला प्रदर्शनकारियों पर नहीं था बल्कि यह लोकतंत्र की हर उस धारणा पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है। यह आदर्शों, नैतिक मूल्यों, स्वतंत्रता और इस देश में जन्मे हर व्यक्ति के अधिकारों पर किया गया हमला था।’ 

गुरमेहर ने लिखा, ‘जो पत्थर तुम फेंकते हो, वह हमारे शरीरों को चोट पहुंचाते हैं लेकिन ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते। यह प्रोफाइल पिक्चर डर के, निरंकुशता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मेरा अपना तरीका है।’

गुरमेहर कौर की प्रोफाइल पिक्चर और पोस्ट देखते ही देखते हजारों लाखों लोगों तक पहुंची और मीडिया की सुर्खियां बन गईं। अब उसी की तरह दूसरे स्टूडेंट्स भी हाथों में तख्तियां लिए अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं। प्रोफाइल में लगा रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!