नईदिल्ली। अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी के बाद बंद हो गई कंपनी SOCIAL TRADE से जुड़े लोग जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वो हजारों की संख्या में यहां जमा हुए थे। उनका दावा है कि ना तो अनुभव ने कोई अपराध किया है और ना ही कंपनी गैरकानूनी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक शिकायत पर इस तरह की कार्रवाई से 7 लाख लोगों को बेरोजगार हो जाएंगे। इसका जिम्मेदार कौन होगा।
यहां एब्लेज इंफो सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘अनुभव मित्तल निर्दोष’ है के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि एब्लेज इंफो सोल्यूशन प्रावइेट लिमिटेड कंपनी एकमात्र ऐसी अकेली कंपनी नहीं है जो यह काम कर रही है| विश्व में अन्य कम्पनियां भी यही कार्य कर रही हैं।
हमारी कंपनी सरकारी नियमों के अनुसार काम कर रही है। एक शिकायत के कारण 7 लाख लोग बेरोजगार हो जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को लेकर फैलाए जा रहे सन्देश में समर्थक अभिनव मित्तल की तुलना क्रांतिकारी से कर रहे हैं।