![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidCzsJdnZaLtE-WZQE7xiKGHI4gYqfi84VKZ5Qyr-vrOV296KKqKZPnrNKzvYVyUGMhcmTJSoW5ZVMkEvLf7wKUIQDBNF5qq314FpL3xCmdZU2af1dF1XR8L9tzp5hxCm5ytiPwc5G4yW6/s1600/55.png)
मौके पर मौजूद दूध व्यापारी तुलसीराम यादव ने बताया कि उसने ड्राइवर को कार से धुआं निकलने के बाद बचने का प्रयास करते देखा। इसके बाद मिनटों में कार आग का गोला बन गई।तेज लपटें होने के कारण ड्राइवर को बचाया नहीं जा सका। जब तक दमकल से आग बुझाई गई ड्राइवर बुरी तरह जल चुका था।
एडिशनल डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम हादसे की जांच कर रही है। फोरेंसिक रिर्पोट आने के बाद ही हादसे की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकता है।पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि चलती कार में एकाएक आग लगी। कुछ ही पलों में पूरी कार तेज लपटों की चपेट में आ गई। जिससे ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी।
मृतक की पहचान मंडोली गांव में रहने वाले सचिन (38) के तौर पर हुई है, कार सचिन के नाम रजिस्टर्ड है पुलिस को अभी तक इससे अधिक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।