![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXkMIqo5UtWyTVOmmzfhyphenhyphen9zhVZdNv8a7TlaI3PugVeczSmVZ9ciyGmvPX1a3_xAQVkYcOg7ZH2lCo00LVU_VODlqDo2gN6V29F5K5OUF_6KeVRoloSOvUrU1tWmCP73g6PgCtGjsqjbZnx/s1600/55.png)
बांग्लादेश की दूसरी पारी में महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि सौम्य सरकार ने भी अच्छी 42 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में भारत की और से रविचन्द्रन अश्विन ने 4 और रविन्द्र जडेजा ने भी 4 विकेट लिए इस तरह भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज भी अपने नाम करदी।
लगातार 6वीं सीरीज भी जीते
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम काफी अच्छे फॉर्म में चल रही है , जी हाँ भारत ने इस सीरीज को जीतने के साथ ही लगातार 6वीं टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करदी है इसमें कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान रहा है।