UP के बनारस में CM अखिलेश के रोड-शो को अनुमति नहीं मिली, रद्द

लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव को यूपी के ही शहर बनारस में रोड शो करने की अनुमति नहीं मिली। वो यहां 11 फरवरी को राहुल गांधी के साथ रोड शो करना चाहते थे। उन्होंने दूसरी बार फिर कोशिश की लेकिन दोनों बार प्रशासन ने रैली का आवेदन खारिज कर दिया। 

रोड शो 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना था। इसी रोज यूपी में पहले चरण की वोटिंग भी होगी। बताया जा रहा है कि रविदास जयंती के चलते रोड शो को रद्द किया गया। प्रशासन के मुताबिक इस दिन और अगले दिन बनारस में बड़े कार्यक्रम होते हैं जिसकी वजह से काफी भीड़ होती है। इससे पहले भीड़ के चलते इस दौरान हादसा भी हो चुका है। इसलिए प्रशासन ने रोड शो टालने के लिए कहा। ये रोड शो अब 17 या 18 फरवरी को हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले राहुल और अखिलेश लखनऊ और आगरा में साझी रैली और रोड शो कर चुके हैं। यूपी चुनाव के लिए इस बार सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। कांग्रेस को 403 में से 105 सीटें मिली हैं।

पीएम के गढ़ पर टिकी थीं निगाहें
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से चुनावी पंडितों की नजर खास तौर पर वाराणसी पर हैं। यहां की कुल 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है। 2-2 सीटें बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पास हैं। जबकि कांग्रेस 1 सीट पर काबिज है। हालांकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद बीजेपी का समीकरण कई सीटों पर गड़बड़ा गया है।

क्यों टला कार्यक्रम?
सूत्रों के अनुसार वाराणसी में रविदास जयंती पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु सीर गोवर्धनपुर में जुटे हैं. शुक्रवार को मुख्य समारोह है. 11 फरवरी को श्रद्धालु वापस लौटेंगे. ऐसे में सड़कों पर भारी भीड़ रहेगी. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने राहुल और अखिलेश के रोड शो की इजाजत नहीं दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!