
वह दोपहर 2.30 बजे एक्टिवा क्रमांक एमपी-20-एसएम-5469 से अपने घर रामपुर जा रही थीं। एक्टिवा रमा शुक्ला चला रही थी। वो पीछे बैठी थी, बाइक पर एक लड़का आया और उसने उसके गले से सोने की चेन खींच ली। उसने बाइक सवार युवक को पकड़ने के लिए आवाज लगाई, लेकिन बाइक सवार देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। इसके बाद उसने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना के बाद विधायक विनोद सरोज ने गोरखपुर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को फोन कर एफआईआर दर्ज करने को कहा। टीआई ने बताया कि लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अारोपियों की तलाश की जा रही है।