
कब हुआ हमला
सपा के प्रत्याशी राजकिशोर सिंह के भाई बृजकिशोर सिंह को भाजपा के नेताओं ने एक गांव में उस वक्त अपना निशाना बना लिया जब वो लोगों से वोट मांगने पहुंचे थे। ऊर्जा विभाग का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बृजकिशोर सिंह के ऊपर भाजपा नेता त्रयबंक पाठक और उनके दर्जनों समर्थक ने लाठी, डंडे लेकर गांव में राज्य मंत्री के काफिले को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। राज्यमंत्री के गनर और ड्राईवर को भी बीचबचाव करते वक्त चोटें आ गई।
थाने में भी हुआ हंगामा
जब भाई पर हमले की खबर मिली तो मंत्री राजकिशोर सिंह समर्थकों के साथ परशुरामपुर थाने पर पहुंचे। यहां जमकर हंगामा हुआ। मंत्री के समर्थकों ने भाजपा के दबंग प्रत्याशी अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया।