
खबर आ रही है कि हिंदी का पेपर सुबह 7 बजे ही बाजार में आ गया था। सबसे पहले यह 2000 रुपए में बिका, फिर कुछ छात्रों ने इसे वाट्सएप पर अपने दोस्तों को डिलेवर किया। जब तक परीक्षा शुरू हुई, पेपर सोशल मीडिया पर आ गया। इस बार पेपर की फोटो छात्रों के बीच थी। इससे पहले भी पेपर लीक होने की खबरें आती रही और ऑटी समेत पेपर कोरे कागज पर वायरल होता रहा है।
यह पेपर शिवपुरी जिले के बैराढ़ में स्थित वियानंद और लखेश्वर स्कूल के छात्रों के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शिवपुरी में आईएएस नेहा मारव्या परीक्षा प्रभारी हैं। आरोप है कि इन दोनों स्कूलों में खुलेआम नकल होती है। छात्रों तक पेपर आधा घंटे पहले ही पहुंचा दिया जाता है। शुरूआत में केवल ओटी भेजे जा रहे थे, फिर सादा कागज पर हाथ से लिखे प्रश्न आए और अब पेपर की फोटो ही भेज दी गई। परीक्षा प्रभारी आईएएस नेहा मारव्या ने अभी तक इन स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि या तो नेहा मारव्या खुद इस खेल में शामिल हैं या फिर यह घोटाला भोपाल से संचालित हो रहा है और जिले के अफसरों को चुप रहने के लिए बोल दिया गया है।