इंदौर। एसडीएम ने 10वीं का पेपर हल करवाने हुए एक कोचिंग संचालक को पकड़ा है। मिली जानकारी अनुसार बुधवार सुबह परीक्षा केंद्र में कोचिंग संचालक परीक्षार्थियों को नकल करवा रहा था। इस मामले ने प्रमाणित कर दिया कि इस केंद्र पर इससे पहले भी इसी तरह की खुलेआम नकल हुई परंतु पकड़ी नहीं गई।
एसडीएम संदीप सोनी ने बताया कि कलेक्टर ने नकल रोकने के साफ निर्देश दिए हैं। इस पर टीमें लगातार परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंच रही हैं। बुधवार को मैं टीम के साथ कला विद्या मंदिर स्कूल चेकिंग के लिए पहुंचा था। यहां विनायक कोचिंग संचालक और एक अन्य को नकल पर्ची के साथ पकड़ा।
ये दोनों स्कूल में छात्रों को नक़ल करने आए थे। राधेश्याम और पप्पू सिंह नामक दोनों युवकों को पकड़कर सदर बाजार थाने भेजा गया है। गौरतलब है कि बुधवार को 10वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर था।