बोर्ड परीक्षा घोटाला: 12वीं का कैमिस्ट्री का पेपर लीक, 3 स्टूडेंट अरेस्ट

भोपाल। मुरैना में एक बार फिर गुरुवार को मप्र बोर्ड की कक्षा 12वीं का कैमिस्ट्री का पेपर लीक हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को अरेस्ट किया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि, सरकार खुद ही पेपर लीक करवा रही है। दलालों से सरकार ने डील कर रखी है और पेपर सोशल मीडिया के जरिए वायरल करवा रही है। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की 12वीं कक्षा का कैमिस्ट्री का पेपर लीक होने की सूचना मिली है। पेपर मुरैना में ही लीक हुआ है। इससे पहले भी 10वीं क्लास के मैथ्स, साइंस, इंग्लिश और हिंदी का पेपर वॉट्सएप के जरिए मुरैना से ही लीक हुआ था। पेपर लीक करवाने के आरोप में मुरैना पुलिस ने अंशुल यादव और वैष्णवी यादव सहित 3 छात्रों को हिरासत में लिया है। तीन में से दो चंबल कमिश्नर के स्टेनो सुरेंद्र यादव के बच्चे बताए जा रहे हैं।

सरकार पर लगाया पेपर लीक कराने का आरोप
इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गुरुवार को सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने सरकार पर पेपर लीक करवाने और दलालों से मिले होने का आरोप लगाया है। गोविंद सिंह ने प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में सरकार के संरक्षण में नकल कराए जाने की भी बात कही है।

मेहनती विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़
नकल व पेपर-आउट के लिए बदनाम ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही अब प्रदेश के दूसरे स्थानों पर भी पेपर लीक होने के वाकये सामने आ रहे हैं। इससे समूचे प्रदेश की स्कूली शिक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाएं व्यापमं व पीएससी परीक्षा की अनियमितताएं सामने आने की वजह से पहले से ही विश्वसनीयता खो चुकीं है। मेहनत के दम पर सुनहरे भविष्य के सपने देखने वाले विद्यार्थियों को इन वाकयों से निराशा हो रही है।

जून में आएगा रिजल्ट
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार जून तक आने की संभावना है। हालांकि अधिकारी इस मामले में फिलहाल बातचीत करने से बच रहे हैं। नौवीं-11वीं की परीक्षाओं के पर्चे लीक होने के कारण माशिमं फिर से उनके पर्चे बनवा रहा है। इस वजह से हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य गड़बड़ा सकता है। इस वजह से मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह की जगह इस बार इन परीक्षाओं का रिजल्ट जून तक खिंच सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!