भोपाल में पेपर देने जा रही 12वीं की छात्रा को स्कूल बस ने कुचल डाला

भोपाल। राजधानी की सड़कों पर हर सुबह मौत बनकर दौड़ती स्कूल बसों पर लगाम लगाने की हिम्मत सरकार भी नहीं कर पा रही। इधर साक्षात यमराज बन गईं बसें मासूम लोगों को कुचल रहीं हैं। आज 12वीं की परीक्षा देने जा रही 12वीं की छात्रा को जागृति स्कूल की बस ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना के मुताबिक नई बस्ती में रहने वाली 18 वर्षीय संतोषी मीणा कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। आज से उसकी परीक्षा शुरू हुई थी। उसका सेंटर गोविंदपुरा में स्थित शासकीय विद्यालय था। सुबह करीब पौने आठ बजे वह अपने भाई सोनू के साथ बाइक पर परीक्षा देने जा रही थी, तभी जागृति स्कूल की बस क्रमांक एमपी 04 एमए 5658 ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गई और बस ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर एयरोसिटी के पास पकड़ लिया।

भड़के लोगों से पुलिस ने किया सख्त कार्रवाई का वादा
आरोपी बस चालक का नाम आसिफ बताया जा रहा है। घटना से गुस्साए लोगों की भीड़ मौके पर चक्काजाम करने में लगी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें सख्त कार्रवाई करने की बात कहकर शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });