नई दिल्ली। डाटा को लेकर मची आपाधापी के बीच टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने जबरदस्त घोषणा की है। अगर इसे मंजूरी मिली तो महज 21 रुपये में एक जीबी डाटा मिलेंगे। वो भी ऐसे इलाकों में जहां नेटवर्किंग को लेकर समस्या बनी रहती है।
हाई स्पीड डाटा वाई-फाई के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्राई का ये प्रस्ताव सरकार के सामने रखा गया है। महज 10 पैसे प्रति एमबी चार्ज किया जाएगा। यानि 21 रुपये में एक जीबी डाटा। इस सर्विस का मुख्य मकसद वैसे ग्राहकों को सेवा देना है, जो डाटा का उपभोग करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मनचाहा गति से सेवा नहीं मिलती है। ट्राई इसके लिए छोटे उद्यमी और कंटेट प्रोवाइडर की सेवा लेगा।
ट्राई का कहना है कि इससे टेलिकॉम कंपनियों का बोझ कम होगा। ट्राई ने पिछले साल जुलाई में वाई-फाई की पहुंच बढ़ाने के लिए राय मांगी थी।