भोपाल। वो महज 500 रुपए लेकर घर से निकला था। काफी मेहनत के बाद उसे इंदौर में जॉब मिल गई थी। वो बहुत खुश था। अपने पापा को पहली जॉब की गुडन्यूज देने के लिए इंदौर ग्वालियर इंटरसिटी से जा रहा था। पता नहीं किया हुआ। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वालिपुरा और खजूरी के बीच रेलवे ट्रेक पर उसकी लाश पड़ी मिली।
जानकारी के अनुसार अनेक पुत्र गोपाल जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी माता मंदिर के पास ठाटीपुर ग्वालियर अपने घर से पिता से 500 रूपए लेकर इंदौर फैक्ट्री में नौकरी के लिए गया हुआ था। बीते रात्रि 9 वजे युवक ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी नौकरी लग गई है और वह अपना सामान लेने ग्वालियर आ रहा है। सुबह 8 वजे तक वह ग्वालियर आ जाएगा।
लेकिन वो अपने घर पहुंच पाता उससे पहले ही यह घटना हो गई। उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर पडी हुई मिली। क्या हुआ, कैसे हुआ, किसी को नहीं पता। उक्त युवक की जेब में पर्स से उसकी शिनाख्त हो सकी। युवक की जेब में मात्र 50 पैसे ही पुलिस को मिले है। बताया गया है कि युवक अपने घर का इकलौता बेटा था। साथ ही उसकी दो बहनें भी है जिनकी शादी होना है।