गाजियाबाद। कोतवाली थाना एरिया के कैलाभट्टा स्थित एक घर के आंगन में सो रही युवती को कोई अज्ञात बदमाश तेजाब से नहला गया। उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाला गया। वो 80 पर्सेंट तक झुलस गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाश तेजाब की केन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने युवती को एमएमजी हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया, जहां से उसे सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती की दो महीने बाद ही शादी होनी थी मगर उससे पहले ही किसी अज्ञात युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया। एसपी सिटी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। घटना की शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
झुलसी हुई 18 वर्षीय युवती के परिजनों ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की 17 मार्च को ही शादी हुई थी। इसलिए अभी भी घर में कई मेहमान रुके हुए थे। सोमवार रात को युवती ग्राउंड फ्लोर पर घर के आंगन में सो रही थी। वहीं, अन्य लोग अलग-अलग कमरों में थे। देर रात करीब 2 बजे उसकी चीखने की आवाज आई। आवाज सुनकर परिवार के लोग आंगन में पहुंचे तो देखा कि किसी शख्स ने युवती पर तेजाब डाल दिया है। तेजाब इतनी ज्यादा मात्रा में डाला गया था कि उसके शरीर का 80 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सा झुलस गया था। तेजाब डालने से उसका बिस्तर भी जल गया था। परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद तेजाब की केन को वहीं फेंककर फरार हो गया। परिवार के लोगों ने पीड़ित युवती को एमएमजी हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
चेहरा समेत कमर तक झुलसा
घरवालों ने बताया कि युवती पर सोते समय ही तेजाब डाला गया। आरोपी युवक केन में करीब 1 लीटर तेजाब भरकर ले आया था। उसे पूरे शरीर पर डाल दिया था। इससे उसके चेहरे से लेकर नीचे कमर तक का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। इसलिए डॉक्टरों ने उसकी हालत काफी गंभीर बताई है। वहीं, अंधेरा होने की वजह से आरोपी युवक को कोई देख नहीं पाया। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी पीछे खाली पड़े प्लॉट के रास्ते से छत तक पहुंचा और फिर उसी रास्ते से फरार हो गया होगा।
परिवार के लोगों ने बताया कि पीड़ित युवती ने 10वीं तक की पढ़ाई की थी। युवती की शादी खुर्जा में एक युवक से तय है। दो महीने बाद शादी होनी है। मगर अब उसकी स्थिति देखकर यही लग रहा है कि अगर वह बच भी गई तो कैसे उसकी शादी होगी?