अब भारत में कहीं भी हवाई यात्रा कीजिए 2,500 रुपए प्रतिघंटा

नई दिल्ली। सरकार ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरएससी) के तहत 128 मार्गो पर हवाई सेवाएं मुहैया कराने के लिए गुरुवार को पांच कंपनियों को ठेके जारी किए, जिसका लक्ष्य 70 हवाई अड्डों को जोड़ना है। यहां आयोजित एक समारोह में नागरिक विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू और नागिरक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने योजना के पहले चरण के तहत पांच कंपनियों के 27 प्रस्तावों को मंजूरी का पत्र प्रदान किया। ये विमानन कंपनियां उड़ान मार्गो पर 19 से लेकर 78 सीटों वाले विमान का परिचालन करेंगी और हरेक उड़ान में 50 फीसदी सीटों का किराया प्रति घंटे 2,500 रुपए होगा।

इस योजना को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के नाम से जाना जाता है, जो कि राष्ट्रीय नागर विमानन नीति का महत्वपूर्ण घटक है। इस योजना के पहले चरण के तहत 27 चालू हवाई अड्डों, 12 सीमित रूप से चालू हवाई अड्डों और 31 बंद हवाई अड्डों को जोड़ा जाएगा।

जिन कंपनियों को ठेके मिले हैं, उनके नाम एयरलाइन एलाइड सर्विसेज, स्पाइसजेट सर्विसेज, टर्बो मेघा एयरवेज प्रा लि., एयर डेक्कन और एयर ओडिशा प्रा. लि. हैं। इस योजना के तहत पहली उड़ान अप्रैल से शुरू होगी, वहीं, सभी निर्धारित उड़ानें सितंबर तक शुरू हो जाएंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!