भोेपाल। प्रदेश के ढाई लाख से ज्यादा पेंशनरों को सात प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मार्च की पेंशन में जुड़कर मिलेगा। 132 प्रतिशत डीए जुलाई 2016 से लागू किया गया है। जुलाई से नवंबर तक का डीए अप्रैल 2017 के बाद मिलेगा, जबकि दिसंबर से फरवरी तक का डीए मार्च में ही मिल सकता है।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनरों का डीए सात प्रतिशत बढ़ाने पर लिखित सहमति दे दी।
इसके बाद पेंशनरों का डीए 127 से बढ़ाकर 132 प्रतिशत करने के आदेश जारी किए हैं। जनवरी से पेंशन बढ़े हुए डीए के हिसाब से मिलेगी, जबकि जुलाई से नवंबर तक का डीए एकमुश्त मिलेगा।