
इस फिल्म को लेकर एक खास बात यह सामने आई है कि इसका प्रीमियर यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया जाएगा और फिल्म के प्रीमियर की खास मेहमान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय होगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 अप्रैल को बकिंघम पैलेस में भारतीय और ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसी कार्यक्रम के दौरान 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का प्रीमियर होगा।
'बाहुबली' के मेकर्स ने इसका ग्राफिक नॉवेल भी लॉन्च कर दिया है। इस ग्राफिक नॉवल का टाइटल दिया गया है 'बाहुबली: बैटल ऑफ द बोल्ड'।