
कपिल शर्मा का जन्म कुम्भ राशि मॆ हुआ उनकी कुंडली का स्वामी बुध उनकी पत्री मॆ जनता स्थान का भी स्वामी है जनता स्थान मॆ भाग्य का स्वामी शनि बैठा है कपिल की पत्रिका का सबसे मजबूत पक्ष उनकी पत्री मॆ भाग्य स्थान के स्वामी शनि तथा कुंडली के स्वामी बुध के बीच राशि परिवर्तन है।
बुध ग्रह से तर्क वितर्क, हंसी मजाक तथा कामेडी का विचार किया जाता है समस्त कवि, प्रवक्ता, गायक तथा नेताओ की पत्रिका मॆ इस ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। कपिल की पत्रिका मॆ इसी ग्रह ने शनि के सहयोग से उन्हे फर्श से अर्श तक पहुंचाया है।
शनि की दशा ने दिलाई सफलता
शनि की दशा लगते ही कपिल का भाग्य उन्हे बुलंदी पर ले गया उन्हे नाम लोकप्रियता तथा धन सब मिल गया है। पर शनि ग्रह की एक विशेषता है कालपुरुष की पत्रिका मॆ उन्हे दास का पद दिया गया है। इसलिये उन्हे नौकर सेवक तथा कर्मठता पसंद है। राज़ शाही अहंकार का वे दमन करने वाले है। शनि महाराज की दशा मॆ एक खास बात यह है की वो जातक कॊ बुलंदियों पर ले जाते है तो अपने उतरती दशा मॆ जातक कॊ ज़मीन भी दिखा देते है।
कपिल कॊ ज़मीन दिखाने वाला समय शुरू हो गया है आने वाले तीन वर्ष उनके लिये कष्टकारी है इस समय उन्हे खतरनाक झटके लगेंगे परन्तु कपिल फ़िर शिखर मॆ जायेंगे आगे आने वाली बुध की दशा उन्हे मान व लोकप्रियता अवश्य देगी। आने वाले तीन वर्ष मॆ शनि महाराज उनके अहंकार कॊ अपने तरीके से व्यवस्थित कर देंगे।
पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184