![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjraSUSbrBBP1OcIcZkEvber5c0HQm_g1ALRU2dhiHTRq3XPA_YMrYyK4ufnJgN5CTtm88TItnp09NUFRvKnlg4kf76fbunZiHvamITTypAbmX6tFw4Yj-h1edA7APGlPs7IvOGhRYW_fQ/s1600/55.png)
ऐसे शुरू हुई लड़ाई:
वहां के एक स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र 10 वीं के पेपर देकर क्लास से निकले थे। सीढ़ी से उतरने के दौरान ही दोनों के बीच बहस हुई और फिर लड़ाई शुरू हो गई। इसके बाद बाकी छात्र भी लड़ाई में कूद पड़े थे। फिर एक छात्र ने जाकर गांव में लड़ाई के बारे में बता दिया। जिसके बाद लगभग 5000 लोगों की भीड़ ने एक गांव जिसका नाम वडवाली है उसपर धावा बोल दिया।
इसमें लगभग 20 घरों को आग के हवाले कर दिया गया। वाहनों और बाकी प्रोपर्टी को भी आग लगा दी गई। डर की वजह से कई परिवार अपना घर छोड़कर पास के गांव में जाकर एक सुरक्षित स्थान पर छिप छिप गए थे। वडवाली में ज्यादातर आबादी मुस्लिम समुदाय की है। फिलहाल पुलिस दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।