शिवराज सिंह की लीडरशिप से लेकर कथावाचक की करतूत तक इस सप्ताह की टॉप 5 खबरें

भोपाल। बीते सप्ताह कई महत्वपूर्ण खबरें आईं लेकिन पाठकों ने सर्वाधिक जिन 5 खबरों को पढ़ा हम उनका जिक्र करने जा रहे हैं। सबसे टॉप पर रही 'मध्यप्रदेश में भी बिना SHIVRAJ SINGH के चुनाव लड़ेगी भाजपा!' इस खबर में संभावना जताई गई थी कि भाजपा उत्तरप्रदेश की तरह गुजरात और मध्यप्रदेश में भी बिना सीएम कैंडिडेट के चुनाव लड़ेगी। खबर में वो तर्क भी थे जिसके चलते अगला चुनाव शिवराज सिंह को सीएम ​कैंडिडेट घोषित किए बिना क्यों लड़ा जाएगा। यदि आपसे चूक गई तो यहां क्लिक कीजिए। 

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को 7वां वेतनमान से संबंधित बजट में क्या कुछ प्रावधान रहे, वित्त विभाग क्या कुछ तैयारियां कर रहा है। इस खबर में बताया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि पेंशनर्स तक यह लाभ कब और कैसे पहुंचेगा। 

यह खबर मई 2016 में प्रकाशित हुई थी परंतु एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और टॉप 5 में अपनी जगह बना गई। इस खबर में ब्राह्मण समाज का शिवराज सिंह सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन की चर्चा की गई है। ब्राह्मण समाज नाराज था क्योंकि शिवराज सिंह सरकार एक ऐसी योजना ला रही थी जिसके तहत दलितों को मंदिरों का पुजारी नियुक्त किया जाना था।

यह घटना इंदौर की है। एक युवक को उसके दोस्त ने इंदौर की कुल कॉलगर्ल्स के फोटो भेजे। उनमें एक फोटो उसकी अपनी पत्नी का भी था। जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि वह सही था। उसकी पत्नी वैश्यावृत्ति करती थी और ग्राहकों की मांग पर कई लक्झरी होटलों में जाया करती थी। खुलासा होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। 

हरियाणा में एक परिवार ने अपने यहां कथा का आयोजन किया। कथावाचक वहां पहुंचा। फिर उसने हाउसवा​इफ को सम्मोहित किया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने पूरे घर पर कब्जा कर लिया और पति पत्नी के बीच विवाद कराकर उन्हे अलग कर दिया। इस दौरान उसने कई बार महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और करीब 10 लाख रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!