
आला अधिकरी से बात करते है तो उनका इक ही जवाब रहता है आगे से बजट नही आया है हम क्या करे। भोपाल बात करते है तो कहते है आपकी फ़ाइल वित्त विभाग में बजट के लिए प्रेषित है जब आएगा तब दे देगे तब तक काम करो। ऎसे में सभी मलेरिया mpw में आक्रोश व्याप्त है।
इसी के संबंध में 6 मार्च को मलेरिया mpw एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा होशंगाबाद द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री , प्रमुख सचिव को भोपाल में ज्ञापन दिया गया और सेलेरी सम्बन्धी समस्या का तुरन्त हल निकलने को कहा गया है।
मलेरिया mpw की सेलेरी की समस्या आज से नही शुरू से है इन्हें साल में 2 या 3 बार ही वेतन नसीब होता है।यह समस्या जब तक नही सुलझेगी जब तक विभाग इनके लिए अलग से कोई बजट का प्रावधान या मद का नियोजन न करदे।वरना 2010 से लेकर आज तक इनके हर बार साल में 2 बार या कभी कबार 3 बार वेतन मिलता है।