हनीमून पर जा रहे कपल की कार में 600 बोतल शराब

बेरीनाग। पिथौरागढ़ में हनीमून मनाने जा रहे नव दंपती की कार से शराब की 600 बोतलें मिली हैं। कार की तलाशी लेने के बाद पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बेरीनाग पुलिस बना बैंड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अल्मोड़ा की तरफ से आ रही टोयटा कोरोला कार को जब पुलिस ने जब रोकने का इशारा किया, तो चालक तेजी से कार चला कर भागने लगा।

इससे पुलिस को कार पर शक हुआ और पुलिस ने कार का पीछा कर एक किमी दूर उसे पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की 600 बोतलें बरामद हुई। कार में अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा और उसकी पत्नी सोनिया थीं। पूछताछ में दोनों के दंपति होने का पता चला।

पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। दंपति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी अनिल कुमार ने बताया कि उनकी शादी तीन माह पूर्व हुई थी। इस बार उन्होंने होली से पूर्व मुनस्यारी और नेपाल में हनीमून मनाने का इरादा था। इसके लिए वाहन में शराब भी रख ली थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });