नई दिल्ली। बंगलुरु में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापामार कार्रवाई में एक अफसर के यहां से चौंकाने वाली संपत्ति बरामद हुई है। जी हां, छापामार दल ने इस अफसर के यहां से 7000 महंगी साड़ियां बरामद की हैं। ये इतनी थीं कि इन्हे पूरे घर से निकालकर एक स्थान पर जमा करने के लिए 6 घंटे लगे। सभी महंगी साड़ियां हैं। इनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। सबसे सस्ती साड़ी की कीमत 5000 रुपए बताई गई है।
कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर करियप्पा केएन के घर में छापामार कार्रवाई हुई है। पत्नी के कमरे से 7000 महंगी साड़ियां निकलीं। एंटी करप्शन ब्यूरो को कुल 6 घंटे लगे ये सारी साड़ियां इकट्ठा करने में। यह साड़ियां हर डिजाइन, हर तरह के कपड़ों, रंगों और स्टाइल की थीं। इनकी कीमत करोड़ों में मानी जा रही है।
और क्या क्या मिला
यशवंतपुर में 10 हजार स्क्वैर फीट का प्लॉट
हुबली में 1 करोड़ का डुप्लेक्स फ्लैट
हेसारघाट में फ्लैट
हुबली में दो प्लॉट
ढाई-ढाई हजार स्क्वैर फीट की दो साइट
कोलीवाडा गांव में 20 एकड़ जमीन
नवलगुंड में 4 एकड़ जमीन