भोपाल। वाहन चालकों को वाहन का थर्ड पार्टी बीमा करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिये पूरे प्रदेश में निरंतर चेंकिंग की जा रही है। बिना थर्ड पार्टी बीमा वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नौ जिलों में विशेष चेंकिंग अभियान 4 अप्रैल तक चलाया गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, सतना और छिन्दवाड़ा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बिना बीमा वाले वाहनों द्वारा घटित सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण में पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा देने में कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है। इसलिये वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य किया गया है। इससे वाहन इंश्योरेंस की संख्या में वृद्धि होगी और घायलों को इंश्योरेंस राशि मिल सकेगी।
वाहन स्वामियों से बीमा अवधि पूरी होने पर वाहनों का बीमा नवीनीकरण करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेप्टी ने निर्देश दिये हैं कि वाहनों का कम से कम थर्ड पार्टी बीमा जरूर हो, जिससे शत-प्रतिशत वाहनों का बीमा हो सके।