8 दिनो से आपस में लिपटे पड़े हैं नाग-नागिन, पूजा पाठ शुरू

ग्वालियर। एक तालाब के किनारे बने गड्ढे में नाग-नागिन का एक जोड़ा एक-दूसरे से लिपटा हुआ पड़ा है। एक-दो दिन तो लोगों ने देखकर ध्यान नहीं दिया, जब लोगों को पता चला तो लोगों ने इनकी पूजा शरू कर दी। लोग श्रृद्धापूर्वक दूध और प्रसाद भी चढ़ा रहे हैं।

मुरैना के बड़ोखर इलाके में बने एक तालाब के पास गड्ढे में एक नाग-नागिन ने बिल बना लिया। करीब पांच दिन से यह जोड़ा एक-दूसरे से लिपटा हुआ बैठा हुआ है। उन्हें देखने वालों का तांता लग गया। भीड़ जुटने पर नाग-नागिन अपने लीला करते रहे। लोगों ने भगवान की कृपा समझी और पूजा करने पहुंचने लगे। अब नाग-नागिन के पास श्रृद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है।

दूध के साथ प्रसाद चढ़ा रहें है लोग
लोग भक्ति-भाव से पूजा करने लगे और नारियल और दूध नाग-नागिन के लिए रखने लगे। कुछ उत्साही लोगों ने रुपए भी चढ़ाने शुरू कर दिए। हालांकि इस व्यवधान के बाद  भी नाग-नागिन का जोड़ा इसी बिल में बैठा हुआ है और किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });