धार। एसिड अटैक की घटनाएं अब शहरी इलाकों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहीं हैं। मप्र के धार जिले के एक गांव बडग्यार में एक युवक ने 14 साल की युवती पर एसिड फैंक दिया और फरार हो गया। यह हमला उसने क्यों किया, इसका पता तो नहीं चल पाया है परंतु एसिड अटैक से गंभीर घायल हुई युवती को अस्पताल दाखिल कर दिया गया है। उसके बयानों के बाद ही कहानी का पता चल सकेगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम बडग्यार के सुतार मोहल्ले की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका नर्मदा पाइप लाइन पर पानी भरने के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के ही युवक पदम मुजाल्दा ने डिब्बे में भरा एसिड लड़की पर फेंक दिया। एसिड अटैक में बुरी तरह झुलसी लड़की किसी तरह घर पर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए कुक्षी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस का भी एक दल कुक्षी के अस्पताल में पहुंचा। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।