
लिंक-अप्स की बात करें तो प्रभास का नाम उनकी को-स्टार काजल अग्रवाल के साथ जु़ड़ा तो इलियाना डिक्रूज के साथ भी उनके अफेयर की खबरें आईं लेकिन बाद में प्रभास का नाम नेहा नाम की एक लड़की के साथ जुड़ा और कहा गया कि वो ही उनकी असल हमसफर है। नेहा को कई बार उनकी फिल्म 'बाहुबली' के सेट पर भी देखा गया। उस वक्त कहा गया कि वो फिल्म में काम कर रही एक एक्ट्रेस की दोस्त है।
चूंकि अब जब प्रभास शादी करने जा रहे हैं ऐसे में सवाल है कि क्या ये लड़की नेहा वही है ? फिलहाल अभी तक इस बारे में प्रभास की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। वो 'बाहुबली 2' में बिजी हैं। आज इसका ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीज होगा लेकिन इंटरनेट पर प्रभास के एक फैन क्लब ने इसे पहले ही लीक कर दिया। हालांकि अब इस फैन क्लब ने ट्रेलर हटा लिया है।