![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0ytXDnR-Xkq-631YzpIRWeDtEuw2fnBV3NhaXwn-Uf-kD0fDPSs0aznHhyoARiUqvktlUEtrXvY_PvBTwmN-VxUq432xcAqjAT-rLBU2kDpc0fPlxa5diOfiGmphMKNGfAw1ySowEE4w/s1600/55.png)
असेंबली में अपोजिशन लीडर रमेश चेन्नीथला ने मांग की, सीएम को इस केस की हाई लेवल जांच करानी चाहिए। अगर मंत्री पर लगे आरोप साबित हुए तो उन्हें इस्तीफा देना होगा। सच सामने आए, इस मामले ने सबको चौंका दिया है। हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि मंत्री जिस महिला से फोन पर अश्लील बातें कर रहे थे, वह कौन है? उसने अब तक पुलिस के पास शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई।
10 महीने दूसरे मंत्री का इस्तीफा
केरल की 10 महीने पुरानी लेफ्ट सरकार में दूसरे सीनियर मंत्री ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले उद्योग मंत्री ईपी जयराजन ने पोस्ट छोड़ दी थी। उन पर रिश्तेदारों को नौकरी देने का आरोप लगा था।
कौन हैं शशिधरन?
सेक्स टेप मामले में घिरे शशिधरन 5 बार केरल असेंबली में विधायक चुने गए हैं। पिछले इलेक्शन से पहले कांग्रेस छोड़कर शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए। केरल में एनसीसी के 2 विधायक हैं।