लखनऊ। हार के बाद अखिलेश यादव सामने आए हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है। हमने यूपी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है। आने वाली सरकार हमसे भी अच्छा काम करे। सुविधाएं दे, विकास कराए। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि अगर ईवीएम पर सवाल उठे हैं तो सरकार को जांच करानी चाहिए। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा है कि हमने खूब मेहनत की। कांग्रेस गठबंधन किया, ये गठबंधन आगे भी रहेगा। इसकी वजह से युवा आगे आए हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि समीक्षा के बाद हार की जिम्मेदारी लूंगा। बीजेपी के बहुमत से जीत पर अखिलेश यादव ने कहा है कि हो सकता है लोगों को एक्सप्रेस वोट न पसंद आया हो और बुलेट ट्रेन के लिए वोट दिया हो।
मायावती के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर ईवीएम पर बूथों पर सवाल उठ रहे हैं, तो सरकार को सोचना चाहिए और जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मेरी सभाओं में जो भीड़ है, उसने वोट क्यों नहीं किया। क्यो वो मोबाइल से मेरा फोटो लेने आई थी।