आधीरात को ALIA BHATT के घर जा पहुंचा SIDDHARTH

बॉलीलुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज 24 साल की हो गई हैं। अभी तक उनके बर्थडे प्लान के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है लेकिन कल रात सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें बड़ा सरप्राइज दिया, जिसे देख आलिया खुद चौंक गई थीं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात को सिद्धार्थ उनके घर पहुंचे और आलिया के साथ खूब पार्टी की।

हालांकि दोनों अकेले नहीं थे क्योंकि बाद में अयान मुखर्जी और आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने दोनों के साथ पार्टी ज्वाइन की। इनके अलावा आलिया के कुछ और दोस्त भी पार्टी में देखे गए थे। सिद्धार्थ कैजुअल लुक में नजर आ रहे थे। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ 12 बजे से पहले आलिया के अपार्टमेंट पर पहुंच गए थे और सुबह तक पार्टी करते रहे।

आलिया की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!